Seraikela Kharsawan News : प्रभारी अधिकारियों के सहारे चल रहा सरायकेला-खरसावां का शिक्षा विभाग
शिक्षा व्यवस्था पर बढ़ा दबाव, प्रखंडों में निरीक्षण व योजनाओं पर पड़ा असर
खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले में शिक्षा विभाग का अधिकतर कार्य प्रभारी अधिकारियों के भरोसे चल रहा है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारियों (बीइइओ) की भारी कमी के कारण कई प्रखंडों में स्थायी पदस्थापना नहीं हो सकी है. जिले के कुल नौ प्रखंडों में केवल पांच प्रखंडों में ही बीइइओ पद पर नियमित अधिकारी तैनात हैं, जबकि खरसावां, ईचागढ़, कुकड़ू और राजनगर प्रखंडों में कामकाज पूरी तरह प्रभारी बीइइओ के जिम्मे है. शिक्षा विभाग की योजनाओं को धरातल पर उतारने, विद्यालयों के निरीक्षण करने से लेकर विभिन्न प्रतिवेदनों को भेजने तक की जिम्मेदारी इन्हीं अधिकारियों पर है. जिले के नौ प्रखंडों में कुल 1401 नव प्राथमिक, प्राथमिक, मध्य एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय संचालित हैं. इसके अलावा सभी प्रखंडों में एक-एक कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भी कार्यरत है.
जनवरी में दो बीइइओ होंगे सेवानिवृत्त
जिले में जनवरी माह में दो प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं. नीमडीह के बीइइओ रविशंकर महतो तथा गम्हरिया की बीइइओ सुवार्ता महतो 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. गम्हरिया बीइइओ सुवार्ता महतो के पास अपने प्रखंड के साथ-साथ राजनगर प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार भी है. इसके अलावा चांडिल के बीइइओ नवल किशोर सिंह 31 मार्च को सेवानिवृत्त होंगे. उनके पास चांडिल के साथ-साथ ईचागढ़ और कुकड़ू प्रखंडों का भी अतिरिक्त प्रभार है. वहीं कुचाई के बीइइओ संजय जोशी को खरसावां का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. दिनेश दंडपात सरायकेला प्रखंड के बीइइओ के रूप में पदस्थापित हैं.जिले में डीइओ का पद भी लंबे समय से रिक्त
सरायकेला-खरसावां जिले में जिला शिक्षा अधीक्षक (डीइओ) का पद भी फरवरी महीने से खाली पड़ा है. फिलहाल कैलाश मिश्रा को डीइओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जिले में शिक्षकों की संख्या भी आवश्यकता के मुकाबले काफी कम है, जिससे शैक्षणिक कार्य प्रभावित हो रहा है.प्रखंडवार विद्यालयों की संख्या
खरसावां 150चांडिल 208
गम्हरिया 201ईचागढ़ 126कुचाई 137कुकडू 70
नीमडीह 140राजनगर 223सरायकेला 146
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
