Seraikela Kharsawan News : राजनगर के कुसुमबनी नाला से महिला की लाश मिली, डूबने से मौत की आशंका
मृतका की शिनाख्त नहीं, नाला के पास साड़ी व चूड़ी मिली
राजनगर. राजनगर थाना क्षेत्र की गेंगेरुली पंचायत अंतर्गत कुसुमबनी नाला में बुधवार की शाम अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों की सूचना पर राजनगर पुलिस ने शव को नाले से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया. थाना प्रभारी विपुल कुमार ओझा ने बताया कि प्रथम दृष्टि में डूबने से मौत प्रतीत हो रही है. मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा. शव की शिनाख्त अब तक नहीं हो पायी है. महिला की उम्र लगभग 35–40 वर्ष आंकी जा रही है. शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि मृत्यु लगभग 8-10 दिन पहले हुई है. घटनास्थल से साड़ी और हाथों की चूड़ी मिली है.
अज्ञात शव मिलने की सूचना पर एसडीपीओ समीर कुमार सावैयां और डीएसपी पूजा कुमारी गुरुवार को राजनगर थाना पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी ली. उन्होंने थाना को शीघ्र शिनाख्त कराने व हर संभव पहल करने का निर्देश दिया है. पुलिस आसपास के क्षेत्र में गुमशुदगी की दर्ज शिकायतों की पड़ताल कर रही है. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मृतका की पहचान का प्रयास जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
