Seraikela Kharsawan News : अब घर-घर पहुंच रहीं स्वास्थ्य सेवाएं : सीएस

चिकित्सा सेवा के डिजिटलीकरण से खत्म हो रही बिचौलियों की भूमिका : दिलीप

By ATUL PATHAK | December 12, 2025 10:40 PM

सरायकेला. सरायकेला सदर अस्पताल समेत जिला के विभिन्न प्रखंड व पंचायतों में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे मनाया गया. सदर अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में एलएडीसी दिलीप शॉ ने सरकार की कई प्रमुख स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने जननी शिशु सुरक्षा योजना की जानकारी दी, जिसके अंतर्गत प्रसव व सी-सेक्शन की निशुल्क सुविधा, दवाइयां, जांच, आहार व 30 दिनों तक मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जाता है. कहा कि चिकित्सा सेवाओं के डिजिटलीकरण से बिचौलियों की भूमिका लगभग समाप्त हो चुकी है. यदि कहीं उनकी मौजूदगी है तो उसे भी जल्द ही समाप्त किया जायेगा. सिविल सर्जन सरयू प्रसाद सिंह ने सरकार की ओर से दी जा रही लाभकारी सेवाओं की जानकारी देते हुए कहा कि अब घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंच रही है. मौके पर डॉ. रीना एवं डॉ. अनिर्बान महतो सहित कई पारा लीगर वालंटियर्स उपस्थित थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है