Seraikela Kharsawan News : केंद्रीय टीम ने खूंटपानी में मलेरिया की रोकथाम के प्रयास को जाना

खूंटपानी: केंद्रीय टीम ने सीएचसी व आयुष्मान मंदिर का निरीक्षण किया

By ATUL PATHAK | December 11, 2025 11:58 PM

खरसावां. जीएफएटीएम (स्वास्थ्य विभाग) की नौ सदस्यीय केंद्रीय टीम ने गुरुवार को खूंटपानी के बासाहातु स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. टीम ने मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों के संबंध में जानकारी ली. मलेरिया की रोकथाम के लिए चल रहे प्रयासों की जानकारी ली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने बताया कि हाल में प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कैंप लगाकर मलेरिया की जांच की गयी. लोगों को दवा दी गयी. फिलहाल प्रखंड में मलेरिया कंट्रोल में है. प्रखंड के लोवादा, बड़ागुंडिया आदि क्षेत्रों में मलेरिया के मामले आते हैं. मलेरिया की रोकथाम के लिए नियमित डीडीटी का छिड़काव जरूरी है. योजना प्रक्रिया में है. टीम ने एड्स, तपेदिक और मलेरिया से लड़ने के लिए वैश्विक कोष (जीएफएटीएम) के खर्च की जानकारी ली. टीम ने खूंटपानी के शारदा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का जायजा लिया. केंद्र से संचालित गतिविधियों से अवगत हुई. टीम में भारत सरकार के डब्लूएचओ सलाहकार डॉ सतीश कुमार माझी व सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी सुमित कुमार, वेक्टर-जनित रोग के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ विरेंद्र कुमार सिंह, राष्ट्रीय तकनीकी प्रमुख डॉ आरसी धीमान समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है