Seraikela Kharsawan News : पांच दिनों में 94 किसानों ने बेचा 4808 क्विंटल धान, 40 को भुगतान हुआ

40 किसानों के खाते में 58,22,622.96 रुपये का ऑनलाइन भुगतान हुआ

By ATUL PATHAK | December 19, 2025 11:26 PM

खरसावां. सरायकेला-खरसावां जिले में पिछले पांच दिनों (15 से 19 दिसंबर तक) में 94 किसानों ने 4808.06 क्विंटल धान बेचा है. जिले में तीन लाख क्विंटल धान खरीद का लक्ष्य है. अबतक 40 किसानों के बैंक खाते में 58,22,622.96 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया गया है. पहली बार राज्य सरकार ने धान क्रय के 48 घंटे से लेकर सात दिनों के भीतर राशि का भुगतान की व्यवस्था की है.

4859 किसानों ने कराया रजिस्ट्रेशन, 953 को भेजा गया मैसेज :

जिले के ईचागढ़ स्थित लेपाटांड लैंपस में सर्वाधिक 10 किसानों ने 1102.15 क्विंटल धान की बिक्री की है. वहीं, नीमडीह के बामनी लैंपस में सबसे कम एक किसान से एक क्विंटल धान की खरीद की गयी है. अबतक 4859 किसानों ने धान बिक्री के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. रजिस्ट्रेशन अब भी जारी है. धान अधिप्राप्ति के लिए 953 किसानों को मैसेज भेजा गया है.

आठ केंद्रों में अबतक धान खरीद शुरू नहीं:

धान खरीद के लिए जिले में 27 लैंपसों में अधिप्राप्ति केंद्र बनाये गये हैं. तकनीकी खामियों को कारण पांच दिन बाद भी नौ केंद्रों में धान की खरीद नहीं हो पायी है. नीमडीह के लाकरी व झीमड़ी, गम्हरिया के बांधडीह व बड़ाकांकड़ा, चांडिल के हेसाकोचा व उरमाल, कुचाई के दलभंगा, राजनगर के जोनबनी लैंपस में धान की खरीदारी हो नहीं पायी है. तकनीकी कारणों से जोनबनी, दलभंगा, बांधडीह, झीमड़ी के एक भी निबंधित किसानों को मैसेज नहीं भेजा सका सका है. किसानों ने प्रशासन से सभी केंद्रों पर आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की है.

जिला में लैंपसवार धान खरीद का लक्ष्य (क्विंटल में)

लैंपस बेचने वालेखरीद किसान बामनी 01 01भादूडीह 03 126.98चांडिल 02 24.51दुलमी 06 474.12गोविंदपुर 05 299.20सीमागुंडा 02 41.80जामबनी 02 32.00जशपुर 01 10.41जुमाल 01 75.59खरसावां 06 237.84खूंटी 01 28.80कुचाई 02 60.31लेपाटांड़ 10 1102.15

मुरुप 10 218.46नारायणपुर 07 343.67

रुगड़ी 03 236.00सरायकेला 08 416.37

सीतु 12 590.48तिरुलडीह 12 488.37

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है