Seraikela News : सड़क किनारे मौत की बिछी लाइनें, बांस पर टिके बिजली के तार
मूलभूत सुविधाओं की कमी से जूझ रहे आदर्श कॉलोनी, शिशु मंदिर टोला और कोड़ासाही के लोग
सरायकेला.
सरायकेला शहरी क्षेत्र अंतर्गत कई टोला हैं, जिनके नाम तो शहर जैसे हैं, लेकिन यहां सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नहीं है. नगर पंचायत की ओर से लोगों से जल कर से लेकर होल्डिंग टैक्स सहित कई तरह के टैक्स वसूले जा रहे है. लेकिन लोगों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं. शहरी क्षेत्र के कई टोला के लोग आज भी सड़क और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. इन टोला में जहां बांस की बल्लियों के सहारे दौड़ रहा करंट कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकता है, वहीं नाली और पक्की सड़क तक का अभाव है. जिससे लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सरायकेला नगर पंचायत की आदर्श कॉलोनी, शिशु मंदिर कॉलोनी, कोड़ासाही के समीप बसी कॉलोनी सहित इंद्रटांडी के समीप विकसित नयी कॉलोनी में रहने वाले लोगों से नगर पंचायत की ओर से टैक्स वसूला जा रहा है, लेकिन उन्हें सुविधाएं उपलब्ध नहीं करायी जा रही हैं.हल्की आंधी में गिर जाती हैं बांस की बल्लियां
उक्त कॉलोनियों में बिजली का पोल नहीं लगाया गया है, जिस कारण लोग बांस की बल्लियों के सहारे तार लाकर बिजली का कनेक्शन लिये हुए हैं. हल्की आंधी आने पर बांस की बल्ली टूट कर गिर जाती है, जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है. कई बार तो शॉर्ट सर्किट होने से घरों में विद्युत उपकरण भी जल जाते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली का पोल लगाने के लिए विभाग को कई बार अवगत कराया गया है, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.ड्रेनेज सिस्टम का अभाव, लोगों को होती है परेशानी
इन कॉलोनियों में ड्रेनेज सिस्टम का अभाव है. साथ ही कच्ची सड़क होने के कारण लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर बारिश के दिनों में सड़क किचड़मय होने से बाइक चलाना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर हो जाता है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इन कॉलोनियों में मकान बनाने के लिए नक्शा भी पास कराया गया है और नगर पंचायत की ओर से टैक्स भी वसूला जा रहा है, लेकिन सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कुछ भी नहीं किया जा रहा है.कोट
जिन जगहों में पोल नहीं है, उसका सर्वे कराया जा रहा है. जल्द ही वहां पर पोल गाड़ा जायेगा और लोगों को उससे बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा.
–लालजी प्रसाद महतो, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, सरायकेला खरसावां
सरायकेला शहर का दायरा बढ़ रहा है. नगर पंचायत वैसी कॉलोनियों पर भी ध्यान दे और विकास योजनाएं संचालित करे, ताकि वहां के लोगों को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके. ड्रेनेज, सड़क व पेयजल जैसी समस्याओं का समाधान हो सके.-मनोज चौधरी, पूर्व नपं उपाध्यक्ष, सरायकेलाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
