Seraikela Kharsawan News : जंगल में शौच गये युवक को हाथी ने सूंड से उठाकर खेत में फेंका, घायल
नीमडीह : चातरमा जंगल में हुई घटना, प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर, 16 हाथियों के झुंड ने मचाया उत्पात, खेतों में लगी फसलों को किया नष्ट
चांडिल.
नीमडीह थाना क्षेत्र के हुंडरू-पाथरडीह गांव निवासी कोकिल सिंह (35) हाथी के हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण और वन विभाग की मदद से घायल कोकिल सिंह को नीमडीह सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल, जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, हाथी के हमले में घायल हुए युवक को वन विभाग की ओर से तत्काल उपचार के लिए 5,000 रुपये की मुआवजा राशि दी गयी.शौच के लिए गया था कोकिल सिंह, हाथियों ने घेरा
जानकारी के अनुसार, हुंडरू-पाथरडीह निवासी कोकिल सिंह गुरुवार की सुबह पास के चातरमा जंगल में शौच के लिए गया था. इसी दौरान वह 16 हाथियों के झुंड के सामने पड़ गया. उसने भागने की कोशिश की, लेकिन एक हाथी ने उसे सूंड से पकड़कर खेत की ओर फेंक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही वनपाल राणा महतो मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से घायल कोकिल सिंह को नीमडीह सीएचसी में भर्ती कराया गया. वन विभाग ने इलाज के लिए तत्काल 5,000 की सहायता दी.
रघुनाथपुर में जंगली हाथियों का उत्पात, किसानों की फसल बर्बाद
नीमडीह प्रखंड अंतर्गत रघुनाथपुर गांव के बड़डीह टोला में बीती रात जंगली हाथियों के झुंड ने जमकर उत्पात मचाया. करीब 16 हाथियों का झुंड अचानक खेतों में घुस गया और आलू, मटर, प्याज, धनिया, पालक आदि फसलों को खाकर तथा रौंदकर नष्ट कर दिया. हाथियों ने ग्रामीणों के खलिहानों में रखे धान को भी खा लिया. हाथियों के इस हमले में दिवाकर महतो, भोलानाथ महतो, रासबिहारी महतो, मलिंद्रनाथ महतो, निशिकांत महतो, शिवराम महतो, सुबोधचंद्र महतो, धरनी महतो, बिहारी माझी और राजीव माझी सहित कई किसानों की फसलें नष्ट हो गयीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
