Seraikela Kharsawan News : रांची में पेंचक सिलाट वीमेंस लीग में जिले को चार पदक
रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के बिशु हॉल में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया पेंचक सिलाट वीमेंस लीग प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते.
सरायकेला.
रांची के बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम के बिशु हॉल में आयोजित अस्मिता खेलो इंडिया पेंचक सिलाट वीमेंस लीग प्रतियोगिता में जिला के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए चार पदक जीते. इसमें एक स्वर्ण, दो कांस्य व एक रजत पदक शामिल हैं. गणेश कालिंदी ने बताया कि प्रतियोगिता में सरायकेला-खरसावां जिले की एक टीम कोच मानसिंह बानरा के नेतृत्व में रवाना हुई थी. प्रतियोगिता में 63 किग्राभार वर्ग की खिलाड़ी वीणा मुंडा ने स्वर्ण पदक, 45 किग्राभार वर्ग की खिलाड़ी पार्वती लोवादा ने कांस्य, 42 किग्राभार वर्ग की खिलाड़ी प्रतिमा कुमारी ने कांस्य पदक व 40 किग्राभार वर्ग की खिलाड़ी बिनिसा हेंब्रम ने रजत पदक अपने नाम किया. श्री कालिंदी ने बताया कि बहुत जल्द कार्यक्रम आयोजित कर विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
