Seraikela Kharsawan News : अज्ञात वाहन के धक्के से बरही के व्यक्ति की गयी जान
सुबह में मॉर्निंग वाक करने के दौरान हुई घटना
चांडिल. चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग एनएच-33 रामगढ़ ओवरब्रिज पर अज्ञात वाहन के धक्के से अधेड़ की मौत हो गयी. मृतक की पहचान हजारीबाग जिला के बरही थाना क्षेत्र के केवाल जारहिया गांव निवासी अर्जुन यादव (47) के रूप में हुई है. घटना रविवार सुबह 5 बजे की है. सूचना पर चांडिल पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएम जमशेदपुर भेज दिया. बताया जा रहा कि उक्त व्यक्ति एनएचएआइ के अधीन कार्यरत था. सुबह मॉर्निंग वाक करने के दौरान अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया, जिसमें उसकी मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सड़क पार कर रहे बस चालक की बाइक के धक्के पैर टूटे
चक्रधरपुर. आसनतलिया बाजार के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार बाइक सवार ने पैदल सड़क पार कर रहे मधुसूदन पब्लिक स्कूल के बस चालक को धक्का मार दिया. हादसे में बस चालक डांगवा पूर्ति के दोनों पैर टूट गये. जबकि बाइक सवार तीन युवक भी गिरकर घायल हो गये. सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां बस चालक डांगवा पूर्ति का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर एमपीएस के डायरेक्टर बलराज हिंदुवार, पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना चक्रधरपुर अस्पताल पहुंचे. जहां घायलों को जमशेदपुर भेजने में मदद की. इधर चक्रधरपुर पुलिस ने घटनास्थल से बाइक को जब्त कर थाना ले आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
