Seraikela Kharsawan News : ट्रक मरम्मत कराने जा रहे थे गुंजन, दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गये

घने कोहरे के कारण सरायकेला-चाईबासा सड़क पर दुर्घटना

By AKASH | December 23, 2025 12:22 AM

सरायकेला.

घने कोहरे के कारण सरायकेला-चाईबासा सड़क पर दुर्घटना में जमशेदपुर ट्रक-ट्रेलर ओनर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गुंजन यादव की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, गुंजन यादव की ट्रक चाईबासा के समीप हाट गम्हरिया के पास खराब हो गयी थी. वे सोमवार की सुबह मिस्त्री मुख्तार अंसारी और हेल्पर अख्तर हुसैन को लेकर अपनी डिजायर कार (जेएच 05 एक्यू 4961) से हाट गम्हरिया जा रहे थे. बड़ा थोलको गांव के पास घना कोहरा के कारण विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक (यूपी 67 टी 9422) का अंदाजा नहीं मिल पाया. ट्रक से आमने-सामने की टक्कर में कार के अगले हिस्से के परखचे उड़ गये. कार में सवार तीनों लोग अंदर ही फंस गये. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पांड्राशाली ओपी पुलिस ने गैस कटर से कार को काट कर तीनों को बाहर निकाला. गुंजन यादव की मौके पर मौत हो गयी. दो घायलों को सदर अस्पताल सरायकेला ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मिस्त्री मुख्तार अंसारी को मृत घोषित कर दिया. घायल हेल्पर अख्तर हुसैन को एमजीएम रेफर किया गया, जहां से टीएमएच ले जाया गया. जानकारी के अनुसार, कार की आगे की सीट पर गुंजन यादव और मुख्तार अंसारी थे, जबकि पिछली सीट पर अख्तर हुसैन बैठा था. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. पांड्राशाली ओपी पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है.

इकलौता बेटा था गुंजन, अंतिम संस्कार आज

परिजनों के अनुसार, गुंजन यादव माता-पिता का इकलौता बेटा था. उनकी दो बहनें बंगलुरु में नौकरी करती हैं. गुंजन के पिता सिंचाई विभाग के सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं. गुंजन अविवाहित थे. इधर, बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद मातम पसर गया है, परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. लोगों ने बताया कि गुंजन यादव की दोनों बहनें सोमवार की देर रात जमशेदपुर पहुंचीं. मंगलवार को भुइयांडीह स्थित बर्निंग घाट पर गुंजन का अंतिम संस्कार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है