Seraikela Kharsawan News : आज पलामू में बिखरेगी छऊ की छटा

छऊ की प्रस्तुति दोनों जिलों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगी : मनोज चौधरी

By ATUL PATHAK | December 16, 2025 10:46 PM

सरायकेला. झारखंड के पलामू जिले में 17 दिसंबर को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें सरायकेला का प्रसिद्ध छऊ नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. इस प्रस्तुति के लिए राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के कलाकारों का दल मंगलवार को पलामू के लिए रवाना हुआ. दल का नेतृत्व संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार विजेता गुरु ब्रजेंद्र पटनायक और कला केंद्र के समन्वयक सुदीप कवि कर रहे हैं. रवाना होने से पहले सरायकेला आर्टिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक और नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी ने कलाकारों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मनोज चौधरी ने कहा कि एसोसिएशन लंबे समय से सरायकेला की सांस्कृतिक विरासत और छऊ परंपरा के संरक्षण के लिए सतत प्रयासरत है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि पलामू में यह प्रस्तुति दोनों जिलों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करेगी. सुदीप कवि ने कहा कि पलामू की धरती पर हमारे कलाकार छऊ नृत्य की खुशबू बिखेरेंगे. वहीं एसोसिएशन के सचिव भोला महांती ने कलाकारों का उत्साह बढ़ाया. पलामू जाने वाले कलाकारों में ब्रजेंद्र पटनायक, तरुण भोल, गजेन्द्र महंती, ठाकुर सरदार, मिहिर लाल महतो, गोपाल पटनायक, सिद्धेश्वर दारोगा, कुना सामल, पंकज साहू, अमन कर, अनिमेष कर, गणेश महंती और पारसनाथ पाथाल शामिल थे. मौके पर सुशील आचार्य, संतोष कर और कला संस्कृति मंच के जिला अध्यक्ष अविनाश कवि भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है