Seraikela Kharsawan News : डिजिटल स्टूडियो से छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलेगी : डीसी

डीसी ने शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो का किया उद्घाटन

By ATUL PATHAK | November 26, 2025 11:02 PM

सरायकेला. जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में बुधवार को उपायुक्त नितिश कुमार द्वारा शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो का शुभारंभ किया गया. मौके पर डीसी ने बताया कि जिले में विशेषज्ञ शिक्षकों की कमी को ध्यान में रखते हुए स्टूडियो क्लासरूम व्यवस्था को विकसित किया गया है. इस प्रणाली के अंतर्गत शिक्षक केंद्रीय स्टूडियो से ऑनलाइन माध्यम द्वारा अध्यापन कार्य करेंगे व सभी विद्यालय द्वि-मार्गी संचार पद्धति के माध्यम से इस स्टूडियो से कनेक्ट रहेंगे. इस तकनीक से विद्यार्थी अपने विद्यालय से सीधा संवाद स्थापित कर अपने विषय से संबंधित संदेहों का तत्काल समाधान प्राप्त कर सकेंगे. डीसी ने कहा कि यह व्यवस्था दूरस्थ एवं संसाधन-संलक्षित विद्यालयों में भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में अत्यंत सहायक होगी. शिक्षा सेतु डिजिटल एजुकेशन स्टूडियो का उद्देश्य विद्यार्थियों को उच्चस्तरीय शैक्षणिक सामग्री प्रदान करना, योग्य शिक्षकों के मार्गदर्शन से शिक्षण-प्रक्रिया को अधिक प्रभावी बनाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है