Seraikela Kharsawan News : पारंपरिक खेती को बढ़ावा दें किसान : सोहन

कुचाई में जैविक खेती पर कार्यशाला आयोजित

By ATUL PATHAK | November 26, 2025 11:15 PM

खरसावां. कुचाई प्रखंड के मुंडा-मानकी सभागार में सामुदायिक वन पालन संस्थान की ओर से जैविक खेती पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में सामुदायिक वन पालन संस्थान के केंद्रीय सदस्य सोहन लाल कुम्हार तथा भरत सिंह मुंडा उपस्थित थे. कार्यशाला में पारंपरिक खेती को बढ़ावा देने और रासायनिक पदार्थों पर निर्भरता कम करने की सलाह दी गयी. सोहनलाल कुम्हार ने बताया कि रसायनों के उपयोग से मिट्टी की उपजाऊ शक्ति कम हो जाती है और जल मंडल प्रदूषित हो जाते हैं, जिससे जलवायु परिवर्तन पर भी असर पड़ता है. उन्होंने किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया और इस दिशा में संस्थान से तकनीकी सहयोग का आश्वासन दिया. कार्यशाला में डांगो, रेग्सा, जोबाजंजीर, भुरकुंडा, सुराबेड़ा, रेगाडीह, गोपीडीह, लेप्सो, लोपटा, पुनीबुढी, रायसिंहदिरी, बड़ाबांडी, छोटाबांडी, छोटासेगोई व लोपटा ग्राम सभा के प्रतिनिधि शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है