Seraikela Kharsawan News : साल के अंतिम रविवार को गुलजार रहे पिकनिक स्पॉट

पिकनिक स्थलों पर सगे-संबंधियों के साथ लोगों ने मनाया जश्न, संगीत व स्वादिष्ट व्यंजनों ने बनाया दिन को खास

By AKASH | December 28, 2025 11:44 PM

खरसावां/चांडिल.

साल के अंतिम रविवार को सरायकेला-खरसावां के पिकनिक स्पॉट सैलानियों से गुलजार रहे. लोग अपने दोस्त सगे संबंधियों के साथ पिकनिक मनाने के लिए दूर-दूर से लोग यहां पहुंचकर मस्ती कर रहे है. जिला में सबसे अधिक भीड़ चांडिल डैम में देखा गया. लोग अपने सगे संबंधियों के साथ चांडिल डैम में पिकनिक मनाते देखा गया. इस दौरान लोगों को नाचने गाने के साथ लजीज व्यंजन बना कर एक दूसरे के साथ भोजन करते दिखे.

होटल से लेकर नौकाविहार में जबरदस्त कारोबार

साल के अंतिम रविवार को चांडिल डैम में बड़ी संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिये पहुंचे थे. इस कारण होटल व ढ़ाबा से लेकर वोट संचालकों का व्यवसाय बढ़िया रहा. दुकानों में भोजन करने के लिए पर्यटकों को इंतजार करना पड़ा. यहीं स्थिति वोटिंग साइड में भी देखने को मिला. दोपहर 12 बजे के बाद लोगों को वोटिंग के लिए भी अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. लोगों को चांडिल डैम में जल क्रीड़ा करते भी देखा गया.

जिले के अन्य पिकनिक स्पॉटों पर रही भीड़

खरसावां के आकर्षणी मंदिर परिसर, कुचाई के सोना नदी के बिदरी घाट, सरायकेला के खरकई नदी के माजणाघाट व मिरगी चिंगड़ा, राजनगर के काशिदा डैम व भीमखंदा, गम्हरिया के सीतारामपुर डैम व गांजिया बराज में भी लोग अपने सगे संबंधियों के साथ पिकनिक मनाते देखे गये. आकर्षणी पीठ, भीमखंदा, मिर्गीचिंगड़ा आदि क्षेत्रों में पिकनिक मनाने पहुंचे लोगों ने पहले यहां पूजा-अर्चना कर मत्था टेका. इसके पश्चात सगे संबंधियों संग पिकनिक का आनंद उठाया.

लोगों को भा रही है यहां की अप्रतीम प्राकृतिक सुंदरता

सरायकेला-खरसावां की प्राकृतिक छंटा लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. सरायकेला-खरसावां जिले को कुदरत ने अप्रतीम प्राकृतिक सुंदरता बख्शी है. कलकल बहती नदियां, पेड़-पौधों से आच्छादित पहाड़ और जंगलों में विचरण करते वन्य प्राणी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे है. यहां नदी, पाहाड़ व झरना के साथ धार्मिक स्थल भी लोगों को खूब भा रहे है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है