seraikela kharsawan news : युवाओं की करतबाजी देख अचंभित हुए लोग

रामनवमी पर प्रखंड क्षेत्र के हेंसल स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भव्य रामनवमी जुलूस निकाला गया.

By SANAM KUMAR SINGH | April 7, 2025 11:56 PM

राजनगर . रामनवमी पर प्रखंड क्षेत्र के हेंसल स्थित बजरंगबली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद भव्य रामनवमी जुलूस निकाला गया. बजरंगबली पूजा कमेटी द्वारा निकाला गया यह जुलूस मंदिर से आरंभ होकर डांगरडीहा, हेंसल और सिजूलता तक पहुंचा. जुलूस के दौरान राम भक्तों ने लाठी, भाले, तलवार आदि से हैरतअंगेज करतबों का प्रदर्शन किया, जिसे देख लोग अचंभित रह गए. जय श्रीराम और जय हनुमान के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा और वातावरण राममय हो गया.इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मलय कुमार एवं थाना प्रभारी चंचल कुमार भी उपस्थित रहे.इधर, बजरंगबली पूजा कमेटी द्वारा गोवर्धन एवं एदल में भी रामनवमी के जुलूस निकाले गए.हालांकि, बजरंग दल मुरुमडीह ने इस बार जुलूस नहीं निकाला. जानकारी के अनुसार, कमेटी के सदस्य मुन्ना पटनायक का हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था, इस कारण यह फैसला लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है