Seraikela Kharsawan News : विकास कार्यों में गुणवत्ता, तकनीकी मानक व सुरक्षा पर ध्यान दें : डीसी

डीसी ने डीएमएफटी व अनाबद्ध निधि की योजनाओं की समीक्षा की

By ATUL PATHAK | December 11, 2025 11:56 PM

सरायकेला. जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में डीएमएफटी और जिला अनाबद्ध निधि से संचालित योजनाओं की समीक्षा हुई. उपायुक्त ने वित्तीय वर्ष 2023-24, 2024-25 व 2025-26 में स्वीकृत योजनाओं के कार्यों में गुणवत्ता, तकनीकी मानक व सुरक्षा प्रावधान का अनिवार्य रूप से पालन करने को कहा. परियोजनाओं का नियमित स्थलीय निरीक्षण व भौतिक प्रगति का सत्यापन सुनिश्चित करने को कहा. कमी मिलने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करें. डीसी ने कहा कि प्रशासनिक स्वीकृति, तकनीकी अनुमोदन व निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत कार्यारंभ हो. योजनाओं की प्रगति को पोर्टल पर अपडेट करें. कार्यपालक व सहायक अभियंताओं को नियमित निरीक्षण कर विस्तृत रिपोर्ट जिला योजना शाखा को उपलब्ध कराने को कहा.

लंबित योजनाओं को अविलंब पूरा करायें:

उपायुक्त ने कहा कि लंबित योजनाओं में रचनात्मक व ठोस प्रगति सुनिश्चित करें. पूर्ण हो चुकी योजनाओं का समुचित हैंडओवर करें. लंबित भुगतानों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. योजनाओं के क्रियान्वयन में भूमि संबंधित विवाद, अवरोध या भू-व्यवस्था से जुड़ी अन्य समस्याओं का त्वरित निपटारा करें. अधिकारियों के साथ समन्वय कर लंबित प्रकरणों का शीघ्र समाधान करें. विकास कार्यों की प्रगति बाधित न हो. डीसी ने कार्य एजेंसियों को कहा कि पूर्ण योजनाओं के उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें. मौके पर निदेशक डीआरडीए डॉ अजय तिर्की, जिला योजना पदाधिकारी मौजूद थे.

आंगनबाड़ी, विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल, शौचालय व आवश्यक सुविधाएं दें

सरायकेला. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा हुई. डीसी ने आकांक्षी प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया व कुकड़ू में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण आदि की जानकारी ली. सभी विभाग को लक्ष्य हासिल करने को कहा. जहां सुधार की आवश्यकता हो, वहां तत्काल सुधारात्मक कदम उठायें. डीसी ने सभी सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका को आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण व सभी बीइइओ, बीपीओ व सीआरपी को स्कूलों का निरीक्षण कर उपलब्ध भौतिक सुविधा की जानकारी प्राप्त करने को कहा. किसी प्रकार की कमी मिलने पर तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई की बात कही. सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि नियमित निगरानी व समीक्षा करें. संबंधित डेटा पोर्टल पर अपलोड करें. सभी आंगनबाड़ी केंद्र, विद्यालय व स्वास्थ्य केंद्रों में पेयजल, शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप करें. शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों को योजनाओं से जोड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है