Seraikela Kharsawan News : मूल पेसा कानून के अधिकारों में कटौती बर्दाश्त नहीं
चौका: पारंपरिक माझी बाबाओं और विभिन्न संगठनों के प्रमुखों की बैठक
चांडिल. चौका स्थित फुलो झानो मोड़ पर गुरुवार को पारंपरिक माझी बाबाओं और विभिन्न संगठनों के प्रमुखों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता धनेश्वर मुर्मू ने की. बैठक में झारखंड सरकार से पारित पेसा नियमावली और अनुसूचित क्षेत्रों में हो रहे संवैधानिक उल्लंघन पर विस्तृत चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि मूल पेसा कानून में आदिवासियों और ग्राम सभाओं को जो अधिकार दिए गये हैं, उन सभी प्रावधानों को अक्षरशः शामिल किया जाना चाहिए.
कुकड़ू प्रखंड के तिरुलडीह व सापादा और ईचागढ़ के सोड़ो व बामनडीह में चल रहे अवैध बालू खनन पर चर्चा हुई. वक्ताओं ने कहा कि झारखंड सरकार के खान एवं भूतत्व विभाग के 26 जुलाई 2004 के गजट (धारा 12) के अनुसार, अनुसूचित क्षेत्रों में बालू घाटों की नीलामी और बंदोबस्ती प्रतिबंधित है. इसके बावजूद बड़े बालू व्यापारी खुलेआम लूट कर रहे हैं. उन्हें राजनीतिक संरक्षण मिल रहा है. छोटे ट्रैक्टर मालिकों को सीसीटीवी और अन्य माध्यमों से प्रताड़ित किया जा रहा है.
ग्रामसभा की अनुमति के बिना बन रहीं इमारतें, डेमोग्राफी बदलने की साजिश
बैठक में कहा गया कि डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) बदलने की साजिश हो रही है. चांडिल क्षेत्र के पुड़िसिली, तामुलिया और डोबो में बहुमंजिला इमारतें बनायी जा रही हैं. माझी बाबाओं ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 19 (5) और (6) के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में बिना ग्राम सभा की अनुमति के बाहरी लोग निर्माण नहीं कर सकते हैं. प्रशासन की मिलीभगत से इन क्षेत्रों में बड़ी इमारतें बनाकर डेमोग्राफी को बदला जा रहा है. यह पांचवीं अनुसूची का उल्लंघन है.
बालू को केटेगरी में बांटना गलत
धनेश्वर मुर्मू ने कहा कि पेसा कानून के अधिकारों में किसी भी प्रकार की कटौती स्वीकार्य नहीं होगी. संगठन के नेता करमु मार्डी ने कहा कि राज्य सरकार बालू को केटेगरी 1 और 2 में बांटने का काम न करे. केटेगरी 2 केवल उन्हीं बालू क्षेत्रों के लिए होना चाहिए, जहां खनिज पाये जाते हैं. सामान्य बालू को श्रेणियों में बांटना पेसा कानून की मूल भावना के असंगत है. इस अवसर पर माझी बाबा संजीव टुडू, कर्मु मार्डी, महेंद्र टुडू, दुलाल सिंह मुंडा, बिष्णु सोरेन, टुम्पा हांसदा, संजित टुडू, मकर बास्के, रहिना टुडू, नगेन टुडू और भानु हांसदा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
