Seraikela Kharsawan News : फाइनल में मासकल एफसी जीता

कुचाई : छोटा सेगोई में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता

By AKASH | December 18, 2025 11:23 PM

खरसावां.

कुचाई प्रखंड के छोटा सेगोई फुटबॉल क्लब ने गुरुवार को फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की. इसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मैच मासकल एफसी व वाट लागली क्लब बड़ा सेगोई के बीच खेला गया. इसमें मासकल एफसी की टीम विजेता रही. मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेता मासकल एफसी को 25 हजार व उपविजेता वाट लागली क्लब को 16 हजार रुपये नगद देकर पुरस्कृत किया. वहीं, तृतीय बीर बायेर खरसावां व चतुर्थ सिकंदर एफसी को सात-सात हजार रुपये नगद राशि प्रदान किये. जिप अध्यक्ष ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है. खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें सफलता जरूर मिलेगी. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय महतो, मुखिया लुदरी हेब्रम, विषकंठ प्रधान, तिलक प्रसाद महतो, दिनेश महतो, आसु मुंडा, मुकेश कुमार सोय, दुर्गा चरण गोप, बासुदेव मुंडा, कृष्णा दास आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है