seraikela kharsawan news: झारखंडी संस्कृति से जुड़ा है मागे पर्व : गागराई

खूंटपानी के गाढ़ाराजाबासा में मागे पर्व आयोजित

By DEVENDRA KUMAR | April 20, 2025 1:15 AM

खरसावां. खूंटपानी प्रखंड की गाढ़ाराजाबासा गांव में मागे पर्व का आयोजन किया गया. गांव के दियुरी ने पहले जाहेरथान (देशाउली) में पारंपरिक विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. इसके बाद मागे नृत्य का आयोजन किया गया. मागे पर्व पर विधायक दशरथ गागराई अपनी पत्नी बासंती गागराई के साथ शामिल हुए. विधायक दशरथ गागराई ने मांदर पर थाप देते हुए ग्रामीणों संग नृत्य किया. हो भाषा में मागे गीत गाकर समां बांधा.

विधायक ने मांदर की थाप पर ग्रामीणों के साथ नृत्य किया

मागे नृत्य का सिलसिला देर शाम तक चला. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि मागे पर्व क्षेत्र की संस्कृति से जुड़ा है. यह सृजन का पर्व है. विधायक ने लोगों से अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने की अपील की. उन्होंने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारा बनाए रखने के साथ आपसी सहभागिता की भावना जागृत करता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से सामाजिक एकजुटता बनी रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है