Seraikela Kharsawan News : तीन योजनाओं का शिलान्यास किया
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में 40 करोड़ रुपये से बनेगा नया भवन
खरसावां. खरसावां के आमदा स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में करीब 40 करोड़ की लागत से बनने वाले नये भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक दशरथ गागराई ने किया. कहा कि झारखंड सरकार शिक्षा के साथ तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास को हमेशा बढ़ावा दे रही है. खरसावां विस क्षेत्र में भी उच्च शैक्षणिक संस्थाओं में अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है. राजकीय पॉलिटेक्निक में भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने से छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रयोगशाला, पुस्तकालय, प्रेक्षागृह, क्लास रूम आदि की सुविधा मिलेगी. साथ ही यह अत्याधुनिक संस्थान के रूप में विकसित हो सकेगा. मुख्य सड़क से कॉलेज कैंपस तक पीसीसी सड़क बनवाने की घोषणा की. वहीं विधायक ने कुचाई के मुटूगोड़ा में विद्यालय भवन व सियाडीह में गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर बासंती गागराई, डॉ सत्यदेव राम, अर्जुन गोप, कालीचरण बानरा, रानी हेंब्रम, अजय समाड, संजू हाइबुरू, लक्ष्मी तांती, नी हेंब्रम, मेघराय माझी, राजिंदर कौर, मुन्ना महंती, खिरोद प्रामाणिक समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
