Seraikela Kharsawan News : क्विज में ओड़िया मवि सरायकेला व निबंध में केवीपीएस विजेता

झारखंड स्थापना की रजत जयंती पर प्रतियोगिताओं का आयोजन

By ATUL PATHAK | November 13, 2025 10:24 PM

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड संसाधन केंद्र में गुरुवार को झारखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष समारोह मनाया गया. मौके पर प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिताएं हुईं. इसमें विद्यालय स्तर पर विजेता छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी दिनेश कुमार दंडपात ने किया. इसका नेतृत्व प्रखंड साधन सेवी गौतम कुमार ने किया. बीइइओ ने कहा कि 11 नवंबर से 14 नवंबर तक कार्यक्रम का निर्देश है. इसमें स्कूली बच्चों को शामिल करना है. प्रतियोगिता दो वर्गों में की गयी. पहले में कक्षा छह से आठ और दूसरे में कक्षा नौवीं से बारहवीं के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विजेता रही टीम को 14 नवंबर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा.

ये हुए सम्मानित (कक्षा 6 – 8):

क्विज

प्रथम : ओड़िया मवि नगरपालिका, सरायकेला,

द्वितीय : उउवि पठानमारा

निबंध प्रतियोगिता :

प्रथम : केवीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला

द्वितीय : केजीबीवी सीएम एसओइ सरायकेला,

पेंटिंग प्रतियोगिता :

प्रथम : केवीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला ,

द्वितीय : उउवि भाद्रूडीह

स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता :

प्रथम : केजीबीवी सीएम एसओइ सरायकेला

द्वितीय : बालक मवि सरायकेला

सिंगिंग प्रतियोगिता :

प्रथम : बालक मवि सरायकेला ,

द्वितीय : केवीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला

डांस प्रतियोगिता :

प्रथम : केजीबीवी सीएम एसओइ सरायकेला,

द्वितीय : केवीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला

(कक्षा 9 – 12): क्विज

प्रथम : वार्षिणीं प्लस टू हाई स्कूल सीनी ,

द्वितीय : आरकेयूएचएस सरायकेला.

निबंध प्रतियोगिता :

प्रथम : मॉडल स्कूल सरायकेला,

द्वितीय : केवीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला

पेंटिंग प्रतियोगिता :

प्रथम : केवीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला ,

द्वितीय : वार्षिणी प्लस टू हाई स्कूल सीनी

स्टोरी टेलिंग प्रतियोगिता :

प्रथम : केजीबीवी सीएम एसओइ सरायकेला

सिंगिंग प्रतियोगिता :

प्रथम : केबीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला ,

द्वितीय : वार्षिणी प्लस टू हाई स्कूल सीनी .

ड्रामा प्रतियोगिता:

प्रथम : केवीपीएस सीएम एसओइ सरायकेला ,

द्वितीय : वार्षिणी प्लस टू हाई स्कूल सीनी

नृत्य प्रतियोगिता :

प्रथम : केजीबीवी सीएम एसओइ सरायकेला ,

द्वितीय : आरकेयूएचएस सरायकेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है