रांची लोस सीट पर प्रत्याशी देगा कुड़मी समाज

कुड़मी आंदोलनकारी प्रभात महतो व सुनील महतो को मिली जमानत

By Prabhat Khabar | April 25, 2024 11:38 PM

चांडिल.

कुड़मी को एसटी की सूची में शामिल कराने की मांग पर 20 सितंबर, 2023 को नीमडीह स्आटेशन में दिवासी कुड़मी समाज के रेल टेका (रेल को रोकना) डहर छेंका (सड़क जाम) आंदोलन के आरोप में गिरफ्तार प्रभात कुमार महतो और सुनील चंद्र महतो को कोर्ट से जमानत मिल गयी. आंदोलनकारियों पर धारा यू /5 के 145,146,147 तथा 159 के तहत रेलवे ने केस दर्ज किया था. इसमें आदिवासी कुड़मी समाज के सरायकेला खरसावां जिला मीडिया प्रभारी प्रभात कुमार महतो व सुनील चंद्र महतो भी आरोपी थे. उन्हें जमशेदपुर स्थित रेलवे ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट सीकेपी कोर्ट से बेल मिल गया. इस दौरान प्रभात कुमार महतो ने कहा कि हमारा आंदोलन अपने हक-अधिकार को लेकर है. उसको हासिल करके ही छोड़ेंगे, चाहे कितना भी संघर्ष क्यों न करना पड़े. चाहे इसके लिए मेरे ऊपर कितनी भी धाराएं लगा दी जाएं. हम आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे. कुड़मी को एसटी में शामिल करने तक आंदोलन जारी रहेगा.प्रभात महतो ने कहा कि आदिवासी कुड़मी समाज ने बैठक कर निर्णय लिया है कि रांची लोकसभा सीट पर आदिवासी कुड़मी समाज की ओर से लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version