East Singhbhum News : सिविल कोर्ट के प्रोसेस सर्वेयर के घर से लाखों के जेवर व नकद चोरी

बहरागोड़ा. इंचड़ाशोल की घटना, बंगाल गया था पूरा परिवार

By AKASH | December 23, 2025 12:42 AM

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के इंचड़ासोल स्थित सिविल कोर्ट के प्रोसेस सर्वेयर विनोद बिहारी साव के घर में लाखों रुपये के सामान चोरी हो गये. घटना शनिवार की है. घर के सभी लोग मोड़को (पश्चिम बंगाल) में एक अनुष्ठान में शामिल होने गये थे. रविवार की रात करीब एक बजे लौटे, तो घर में सामान बिखरा था. अलमारी का लॉकर टूटा था. घर से सोना की पांच अंगूठी, कान की बाली, एक चेन समेत नगद लगभग 50,000 रुपये गायब थे. सूचना पाकर सोमवार को पुलिस पहुंची. परिवार से जानकारी ली. पता चला कि छत का एक दरवाजा खुला था. आशंका है कि चोर उसी रास्ते से अंदर घुसे. पुलिस छानबीन में जुटी है. जानकारी हो कि ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना बढ़ गयी है. बीते कई साल से ऐसी घटना हो रही है. इस प्रकार की चोरी का आज तक खुलासा नहीं हो सका है. इसके कारण लोग काफी चिंतित हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है