Seraikela Kharsawan News : ट्यूशन जा रहे छात्र को गिट्टी लदे वैन ने कुचला, मौत

चांडिल के भादूडीह के पास हुई दुर्घटना

By ATUL PATHAK | November 26, 2025 10:37 PM

चांडिल. उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कक्षा-5 में पढ़ने वाला 10 वर्षीय विष्णु गोराई घर से ट्यूशन पढ़ने जा रहा था. तभी गिट्टी लदे 407 वैन ने उसे कुचल दिया. गंभीर रूप से घायल बच्चे को स्थानीय लोगों ने तुरंत एमजीएम अस्पताल भेजा. बच्चे ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना मंगलवार शाम को भादूडीह गांव के पास घटी. मृतक भादूडीह गांव का ही रहने वाला था. वह अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था. उसकी मौत से गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार विष्णु गोराई सड़क पार कर रहा था. जैसे ही वह रांची से जमशेदपुर की ओर जाने वाली सड़क में घुसा, इसी दौरान गिट्टी लदे 407 वैन ने चपेट में ले लिया. इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे जमशेदपुर भेजा गया, पर वह रास्ते में ही दम तोड़ दिया. थाना प्रभारी ने बताया सड़क दुर्घटना की सूचना मिली है. घटना को अंजाम देने वाले वाहन को जब्त किया जायेगा.

सड़क पार कर रहे युवक की बाइक के धक्के से मौत

राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) के हेंसल स्थित बजरंगबली मंदिर के पास मंगलवार की रात आठ बजे सड़क पार कर रहे खोकरो निवासी राजाराम लोहार (37) को तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे हेंसल के एक क्लिनिक में ले जाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद मौके से बाइक सवार फरार हो गया. मृतक का शव बुधवार सुबह उसके पैतृक गांव खोकरो लाया गया. राजनगर पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया

होटल में काम करता था राजाराम

मिली जानकारी के अनुसार, राजाराम लोहार हेंसल के एक होटल में काम करता था. रोज की तरह मंगलवार को भी वह काम पर गया था. किसी काम से सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बाइक ने उसे धक्का मार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है