Seraikela Kharsawan News : 524 आवेदनों में 193 का ऑनस्पॉट निष्पादन

सरायकेला की मुड़कुम व कमलपुर पंचायत में लगा शिविर, डीसी ने लाभुकों में परिसंपत्तियां बांटीं

By ATUL PATHAK | November 26, 2025 10:54 PM

सरायकेला. सरायकेला प्रखंड की मुड़कुम व कमलपुर पंचायत भवन में बुधवार को आपकी सरकार-आपकी-योजना-आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान मुडकुम में 524 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 193 का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. शिविर में सबसे ज्यादा मंईयां योजना के 185 आवेदन प्राप्त हुए. वहीं, कमलपुर में कुल 940 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 260 आवेदनों का निष्पादन किया गया. शिविर में सबसे अधिक पीएम आवास योजना के 460 आवेदन प्राप्त हुए. मुडकुम पंचायत में आयोजित शिविर में डीसी नितिश कुमार शामिल हुए, मौके पर डीसी ने कहा कि सरकार का उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना है. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, एडीसी कुमार जयवर्धन, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु चरण देवगम, सीडीपीओ सुरूचि प्रसाद, प्रखंड समन्वयक सावन सोय, गणेश महतो, प्रीतम कुमार नाग, रश्मि लामय, मुखिया नव किशोर सरदार, मुखिया प्रमिला हेंब्रम, अजीत सरदार, श्यामलेंदु दास, ममता महतो, नामी सिंह मुंडा, सुशील मुंडा, राहुल कुमार, चित्त रंजन महतो, भुवानी प्रमाणिक, सुनीता सुरीन, सुशील कुमार गोप, जयराम तांती सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है