Seraikela Kharsawan News : दिव्यांगता अभिशाप नहीं, इसे अपनी ताकत बनायें : डीएसइ

सरायकेला. दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

By ATUL PATHAK | December 3, 2025 11:37 PM

सरायकेला. संत फ्रांसिस डी सेल्स स्कूल में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता हुई. यह आयोजन “समावेशी शिक्षा” के तहत दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से किया गया था. विभिन्न विद्यालयों से आये दिव्यांग बच्चों के बीच 50 और 100 मीटर दौड़, सॉफ्टबॉल थ्रो, शॉटपुट, स्टैंडिंग जंप और भाला फेंक जैसी प्रतियोगिताएं करायी गयी. बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. डीएसइ कैलाश मिश्रा ने कहा कि समाज तभी विकसित होगा जब हर बच्चे को समान अवसर मिलेगा. समावेशी शिक्षा का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में लाना और उनकी प्रतिभा को पहचान देना है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है, बच्चे इस कमजोरी को ताकत में बदल सकते हैं. मनोज कुमार ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को समान अवसर देना समाज की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए. दिव्यांग बच्चे किसी भी दृष्टि से अन्य बच्चों से कम नहीं हैं. इससे पूर्व मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधीक्षक कैलाश मिश्रा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अलका लकड़ा, समावेशी शिक्षा के जिला प्रभारी मनोज कुमार और स्कूल के प्रचार फादर एल्विन जोसेफ मौजूद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

दिव्यांग बच्चों के प्रति दृष्टिकोण बदलने की जरूरत : फादर एल्विन

संत फ्रांसिस स्कूल के फादर एल्विन जोसेफ ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विकलांगता दिवस हमें याद दिलाता है कि समावेशी शिक्षा, समान अवसर और संवेदनशील वातावरण निर्माण करना केवल एक सामाजिक दायित्व ही नहीं, बल्कि मानवता का मूल सिद्धांत है. उन्होंने कहा कि समाज को चाहिए कि वह दिव्यांग बच्चों के प्रति अपनी दृष्टिकोण बदले और चुनौतियों से जूझ रहे बच्चों को क्षमता को सम्मान के साथ देखे. मौके पर शिक्षक जयदेव त्रिपाठी, पूनम सिंह, मनोज कुमार महतो, सरीता कुमारी, सुजीत कुमार, सीमा महतो व खेला मुर्मू समेत जिले के सभी प्रखंड के रिसोर्स शिक्षक, फिजियोथैरेपिस्ट व दिव्यांग बच्चों के अभिभावक मौजूद थे.

ये रहे विजेता

50 मीटर दौड़ (बालक)

प्रथम:- मोहित प्रमाणिक, द्वितीय: पवन गोराई, तृतीय: सुमन

50 मीटर दौड़ (बालिका)

प्रथम:-यावनी मारडी, द्वितीय:- सुमन महतो, तृतीय: पूनम कुमारी महतो

100 मी दौड़ (बालक)

प्रथम: पवन गोराई, द्वितीय: राम मुरमू, तृतीय: मोहम्मद तैय्यब

100 मी दौड़ (बालिका)

प्रथम: मीनाक्षी गोप, द्वितीय: सरस्वती हेंब्रम, तृतीय: सपना मांझी

सॉफ्टबॉल थ्रो (बालिका)

प्रथम: पायल कुमारी, द्वितीय: लक्ष्मी सोई, तृतीय: उषा रानी महतो

सॉफ्टबॉल थ्रो (बालक)

प्रथम: आमिर महतो, द्वितीय: गणेश महाली, तृतीय: संजय यादव

शॉटपुट (बालिका)

प्रथम: प्रीति महतो, द्वितीय: सुषमा सिंह मुंडा, तृतीय: सरस्वती हेंब्रम

शॉटफुट (बालक)

प्रथम: मोहम्मद तैय्यब, द्वितीय- मो इकरामुल, तृतीय – सुमंत

स्टैंडिंग जंप (बालक)

प्रथम: पवन गोराई, द्वितीय: निखिल महतो, तृतीय: विकास केराई

स्टैंडिंग जंप (बालिका)

प्रथम: निशु मंडल, द्वितीय: प्रीति महतो, तृतीय: सुमन तंतुबाई

मिनी जैवलिन थ्रो (बालक)

प्रथम: अजय मुखी, द्वितीय: कुंदन कुमार तृतीय: एमडी जीशान

मिनी जैवलिन थ्रो (बालिका)

प्रथम: निशु मंडल, द्वितीय: पार्वती मुंड, तृतीय: पार्वती टुडू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है