seraikela kharsawan news: मुर्शिदाबाद में हिंसा के खिलाफ जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन
विहिप ने राष्ट्रपति से बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की
सरायकेला. वक्फ बिल संशोधन की आड़ में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में हिंसा के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने जिलाध्यक्ष जेएन दास के नेतृत्व में शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद महामहिम राष्ट्रपति के नाम डीसी रविशंकर शुक्ला को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गये ज्ञापन में विश्व हिंदू परिषद ने राष्ट्रपति से पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को बर्खास्त करते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है. धरना-प्रदर्शन के दौरान बंगाल हिंसा पर आक्रोश व्यक्त करने वाले पोस्टर बैनर व झंडा लेकर नारे भी लगाये गये. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि बंगाल में अविलंब राष्ट्रपति शासन लगाया जाए. मौके पर बजरंग दल के नगर संयोजक राज रंजन दे, विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, खरसावां प्रखंड अध्यक्ष सुब्रत सिंहदेव, बजरंग जिला मंत्री उमाकांत महतो, जिला संयोजक अरुण गोराई, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी के साथ दर्जनों की संख्या में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
