Seraikela Kharsawan News : विकास कार्यों में देरी और लापरवाही मिली, तो होगी कार्रवाई : उपायुक्त

सरायकेला. डीसी ने डीएमएफटी व जिला अनाबद्ध निधि की समीक्षा की

By ATUL PATHAK | November 13, 2025 10:26 PM

सरायकेला. जिला समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में अनाबद्ध निधि व जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास (डीएमएफटी) की योजनाओं की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने विभागवार योजनाओं की जानकारी ली. डीसी ने कहा कि सभी स्वीकृत योजनाओं का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन सुनिश्चित करें. वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 की योजनाओं को फरवरी 2026 तक पूर्ण करना अनिवार्य है. जिन योजनाओं की प्रगति धीमी या असंतोषजनक है, उनमें संबंधित संवेदक व विभागीय अधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित कर सुधार लायें. कार्य में अनावश्यक विलंब व लापरवाही पाये जाने पर संबंधित संवेदकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त ने कार्यकारी एजेंसियों की स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं का कार्य पूर्ण हो गया है, उन्हें संबंधित विभाग को तत्काल हस्तांतरित करें. सभी मामलों में लंबित भुगतान नियमानुसार शीघ्र निष्पादित करें, ताकि संवेदकों को भुगतान उपलब्ध होने पर शेष योजनाओं के क्रियान्वयन में निर्धारित गति व नियमितता बनी रहे. सभी योजनाओं की समय-सीमा, गुणवत्ता मानक, भौतिक प्रगति और कार्यस्थल की वास्तविक स्थिति की रिपोर्ट जिला मुख्यालय को नियमित उपलब्ध करायें. मौके पर डीडीसी रीना हांसदा, निदेशक डीआरडीए डॉ. अजय तिर्की और कई पदाधिकारी व कार्यकारी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे.

आंगनबाड़ी व विद्यालयों में जरूरी सुविधाएं पहुंचाएं

सरायकेला. समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम से संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी. डीसी ने आकांक्षी प्रखंड सरायकेला, गम्हरिया व कुकड़ू में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण व अन्य स्थिति की जानकारी ली. डीसी ने पदाधिकारियों को लक्ष्य को ससमय पूरा करने का निर्देश दिया. सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित निरीक्षण सीडीपीओ व एलएस करें. वहीं, सभी विद्यालयों का निरीक्षण बीइइओ, बीआरपी व सीआरपी करें. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं का भौतिक सत्यापन करें. आवश्यकता के अनुसार तत्काल सुधारात्मक कदम उठाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है