Seraikela Kharsawan News : सड़क सुरक्षा को डीसी सख्त, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जेब्रा क्रॉसिंग लगाएं

22 लाख से अधिक जुर्माना वसूला गया

By AKASH | December 23, 2025 12:11 AM

प्रतिबंधित मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगाएं

प्रतिनिधि,सरायकेला

डीसी नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में डीसी ने जिले में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिन सड़कों पर भारी एवं बड़े वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है, उन मार्गों पर ऐसे वाहनों का आवागमन पूर्णतः रोका जाए. इस दिशा में नियमित निगरानी रखी जाए और नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाए. डीसी ने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में जेब्रा क्रॉसिंग, जिग-जैग रोड मार्किंग, स्पीड ब्रेकर, चेतावनी संकेतक (चाइनीज बोर्ड) एवं स्ट्रीट लाइट की स्थापना या मरम्मत कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए, ताकि दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है