Seraikela Kharsawan News : अफीम खेती पर रोक लगायें, वैकल्पिक फसलों से बदलें जीवन : नितिन कुमार

इंस्पेक्टर ने की क्राइम मीटिंग, खरसावां शहीद दिवस को लेकर तैयारी करने का निर्देश

By ATUL PATHAK | December 3, 2025 10:51 PM

सरायकेला. सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नितिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को अंचल स्तरीय क्राइम मीटिंग हुई. क्राइम मीटिंग में इंस्पेक्टर ने अंचल के सभी थानावार अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने , पुलिस-पब्लिक संबंध को मजबूत करने, कानूनी व्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित अन्य निर्देश दिये. मीटिंग में इंस्पेक्टर सिंह ने थाना क्षेत्र में अफीम खेती के खिलाफ विशेष अभियान को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने अफीम खेती पर पूर्ण पाबंदी लगाने, किसानों को सब्जी-सरसों जैसी वैकल्पिक खेती के लिए प्रेरित करने, डायल 112 का प्रचार बढ़ाने, नियमित गश्त व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने का आदेश दिया. थाना प्रभारियों को अड्डेबाजी, मादक पदार्थ, पशु तस्करी, अवैध शराब व जुआ पर सख्त कार्रवाई तथा सक्रिय अपराधियों के सत्यापन पर जोर दिया. कोहरे को देखते हुए वाहन जांच अभियान, नशे में वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई, पिकनिक स्पॉट पर विशेष नजर व सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के निर्देश दिये.

शहीद दिवस की तैयारी:

इंस्पेक्टर ने खरसावां शहीद दिवस के लिए विशेष तैयारी व चाक-चौबंद सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा. भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए पूर्व तैयारी के निर्देश दिए गए. मौके पर सरायकेला थाना प्रभारी विनय कुमार, खरसावां थाना प्रभारी गौरव कुमार, राजनगर थाना प्रभारी विपुल ओझा और सीनी ओपी प्रभारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है