seraikela kharsawan news: चौका ओवरब्रिज पर बालू लदे हाइवा के धक्के से कार सवार हुए घायल, बच्चा गंभीर
हादसे के बाद चालक मौके से फरार, हाइवा बीच सड़क पर पलटा
चौका. चौका थाना अंतर्गत चौका ओवरब्रिज पर तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा के धक्के से कार में सवार बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. कार में सवार अन्य लोगों को भी चोटें आयी हैं. हादसे के बाद हाइवा अनियंत्रित होकर पलट गया. वहीं कार का दाहिना हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हाइवा पलटने से सड़क पर बालू बिखर गया. हालांकि, हाइवा चालक वहां से फरार हो गया. घटना बुधवार सुबह की है. सूचना पर चौका पुलिस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए जमशेदपुर भेज दिया. दुर्घटनाग्रस्त हाइवा व कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. मालूम हो कि सड़क को वन-वे करने के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं. एनएच 33 चौका ओवरब्रिज के ऊपर काम चलने के कारण सड़क पर एक ओर से वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. बड़ामटांड़ व चौका थाना के समीप सड़क को रांची से टाटा की ओर जाने वाली साइड को बंद रखा है.
सरायकेला: वाहन के धक्के से बाइक सवार बुआ व भतीजा घायल
सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर कृषि कार्यालय के समीप वाहन ने बाइक को ठोकर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला बेवला माझी (62) व उसका भतीजा संजय महाली (20) गंभीर रूप से घायल हो गये. संजय महाली के पैर की हड्डी टूट गयी है. जबकि बेवला माझी का एक हाथ टूट गया है. दोनों घायलों को एंबुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना बुधवार की दोपहर करीब 12.30 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, बेवला माझी मुंडाटांड़ गांव की रहने वाली है. वह अपने भाई के बेटे संजय महाली के साथ पेंशन निकालने के लिए सरायकेला स्थित बैंक जा रही थी. इसी दौरान आम बगान के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उनकी बाइक को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया..डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
