seraikela kharsawan news : सरायकेला-खरसावां मार्ग पर बुरुडीह गांव के पास बनेगी बाइपास सड़क

1.553 किमी लंबी बाइपास सड़क बनाने में करीब 7.59 करोड रुपये की लागत आयेगी

By DEVENDRA KUMAR | April 29, 2025 2:46 AM

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बुरुडीह गांव के पास बाइपास सड़क बनेगी. 1.553 किमी लंबी बाइपास सड़क बनाने में करीब 7.59 करोड रुपये की लागत आयेगी. इसके लिए पथ निर्माण विभाग की ओर से टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. बुरुडीह रेलवे ओवरब्रिज के सामने से बुरुडीह गांव के बाहर होते हुए पंचू ढाबा तक नयी बाइपास सड़क बनायी जायेगी. बाइपास सड़क निर्माण के लिए डिमार्केशन का कार्य शुरू कर दिया गया है. इसे अगले तीन-चार माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. बाइपास सड़क बनने के बाद भारी वाहनों का परिचालन बुरुडीह गांव के बाहर से हो पायेगा. इस सड़क के बनने से बुरुडीह गांव के भीतर अक्सर लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी. मालूम हो कि करीब एक वर्ष पूर्व ही सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बुरुडीह रेलवे फाटक के ऊपर 37 करोड़ की लागत से रेलवे अंडरब्रिज का निर्माण किया गया है. इससे सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर आवाजाही करने वाले लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. लोगों को जाम से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी. लंबे समय से बुरुडीह बाइपास की मांग होती आ रही थी.

बाइपास सड़क के लिए 10.4595 एकड़ रैयती जमीन का होगा अधिग्रहण

सरायकेला-खरसावां मुख्य मार्ग पर बुरुडीह गांव के पास बाइपास सड़क का निर्माण के लिए बुरुडीह, बेगनाडीह व हांसदा मौजा में 98 रैयतों से 10.4595 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है. बुरुडीह मौजा के 47 रैयतों से 5.1145 एकड़ जमीन, हांसदा मौजा के दो रैयतों से 0.60 एकड़ और बेगनाडीह मौजा के 49 रैयतों से 4.745 एकड़ जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. बाइपास सड़क के लिए तीन मौजा के 98 रैयतों में 7,61, 65,693 रुपये के मुआवजे राशि का भुगतान किया जाना है.

बुरुडीह बाइपास सड़क बनने से आवागमन में होगी सुविधा

बुरुडीह बाइपास सड़क के बनने से लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी. फिलहाल बुरुडीह गांव के अंदर से होकर मुख्य सड़क गुजरती है. इस सड़क से प्रतिदिन सैकड़ों सवारी व मालवाहक गाड़ियों का आवागमन होता है. बुरुडीह गांव के बीच से होकर गुजरने वाली यह सड़क काफी संकीर्ण होने के कारण वाहनों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. व्यस्त सड़क रहने के कारण अक्सर जाम लग जाता है. यह सड़क खरसावां व कुचाई प्रखंड को जिला मुख्यालय सरायकेला से जोड़ता है. अब बाइपास सड़क बनने से वाहन बुरुडीह गांव के बीच से होकर नहीं गुजरेंगी. इससे लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है