seraikela kharsawan news: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरायी बाइक, गंभीर

सरायकेला-कांड्रा मार्ग के साहेबगंज के पास हुई दुर्घटना

By DEVENDRA KUMAR | April 27, 2025 11:55 PM

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर साहेबगंज स्थित वृद्धाश्रम के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे से बाइक टकरा गयी. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान सतीश कुमार सिंह (50) के रूप में की. घटना के बाद पुलिस घायल को सदर अस्पताल ले आयी, जहां से चिकित्सकों ने घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना शनिवार की रात करीब 10 बजे की है.

जमशेदपुर का रहने वाला है घायल

मिली जानकारी के अनुसार, सतीश कुमार सिंह जमशेदपुर के गोलमुरी के कैलाश नगर के रहने वाले हैं. शनिवार को वे अपनी बाइक (जेएच05एयू0605) से किसी काम से सरायकेला से कांड्रा जा रहे थे. इसी दौरान वृद्धाश्रम के समीप सड़क किनारे अंधेरे में खड़े ट्रक (जेएच02एडब्ल्यू 4306) में पीछे से बाइक टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि सतीश कुमार सिंह के हलमेट टूट गये. घटना में घायल के सिर में गंभीर चोट आयी है और उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

दुगनी में बाइक से टकराया मवेशी, युवक गंभीर

सरायकेला. सरायकेला-कांड्रा मार्ग पर दुगनी पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार वीर सिंह हांसदा (52) मवेशी से टकरा कर घायल हो गया. घायल को सदर अस्पताल लाया गया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. घटना रविवार की शाम करीब 4 बजे की है. मिली जानकारी के अनुसार वीर सिंह हांसदा दुगनी पुलिस लाइन में हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. रविवार को वे किसी काम से सरायकेला आये थे. वापसी में पेट्रोल पंप के समीप दौड़ते हुए आकर उनकी बाइक से टकरा गया. हादसे में बाइक सवार गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना में वीरसिंह हांसदा के हाथ और पैर में गंभीर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है