Seraikela Kharsawan News : शिविर में सरकारी योजनाओं की झड़ी, ऑनस्पॉट निपटाये गये कई आवेदन

खरसावां व बिटापुर में सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत शिविर का आयोजन

By ATUL PATHAK | November 28, 2025 11:32 PM

खरसावां. खरसावां प्रखंड की खरसावां व बिटापुर पंचायत सचिवालय में शुक्रवार को ‘सेवा का अधिकार सप्ताह’ के तहत शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में बीडीओ प्रधान माझी ने लोगों को झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम-2011 अंतर्गत सूचीबद्ध सेवाओं का लाभ प्रदान करते हुए सामाजिक सुरक्षा संबंधित योजनाओं की जानकारी दी. कहा कि सरकारी योजनाओं को आसानी से लोगों तक पहुंचाया जा रहा है. बीडीओ प्रधान माझी ने बताया कि लोक कल्याणकारी योजनाओं समेत विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से जुड़े आवेदन भी प्राप्त किये. शिविर में जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड आदि के आवेदन पर प्राथमिकता देने के साथ-साथ ऑनस्पॉट समस्याओं का समाधान किया गया. समाज कल्याण विभाग ने गोदभराई व अन्नप्रासन के लाभ तथा क्रेडिट लिंकेज के तहत स्वीकृति पत्र व डेमो चेक वितरित किये गये. शिविर में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. यहां सरकारी योजनाओं के समयबद्ध निष्पादन पर जोर दिया गया. जायेगा. उन्होंने इस दौरान खरसावां मुखिया सुनीता तापे, पूर्व मुखिया मंजू बोदरा, ग्राम प्रधान सांबो राउंत, खालिद खान, सांसद प्रतिनिधि कोंदो कुंभकार, बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, बिटापुर मुखिया इंद्रजीत उरांव समेत विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है