Seraikela Kharsawan News : बालू का अवैध परिवहन रोकने के लिए प्रतिनियुक्त होंगे दंडाधिकारी

चांडिल में अवैध बालू परिवहन रोकने को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का नोटिस

By ATUL PATHAK | November 26, 2025 11:18 PM

चांडिल.

चांडिल में अवैध बालू परिवहन रोकने को लेकर जगह-जगह सीसीटीवी के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त करने का नोटिस चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी ने जारी किया है.

इसमें ईचागढ़ के मिलनचौक और ईचागढ़ थाना के बीच तिरुलडीह थाना के आगे, ईचागढ़ थाना के आगे टीकर गांव, पातकुम रोड के ईचागढ़ अंचल कार्यालय के समीप सीसीटीवी मौजूद रहेंगे. जिसमें अवैध बालू परिवहन पर कड़ी निगरानी रहेंगी. अनुमंडल पदाधिकारी विकास राय ने बताया कि फोर्स उपलब्ध होने पर ही एक दो दिन में हर जगह पर प्रभावी हो जायेगा. चांडिल में अवैध बालू उठाव और प्रेषण की सूचना निरंतर बढ़ रही है. जिससे न केवल पर्यावरणीय असंतुलन उत्पन्न हो रही बल्कि जल स्तर में गिरावट, नदियों की प्राकृतिक धाराओं में बाधा, कानून व्यवस्था व राजस्व की क्षति पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. मालूम हो कि ईचागढ़ व तिरुलडीह क्षेत्र अवैध बालू का गढ़ बन गया है. ईचागढ़ के स्वर्णरेखा नदी जारगोडीह, बीरडीह, तिरुलडीह में भारी मात्रा में अवैध तरीके से हाइवा-ट्रेक्टर द्वारा अवैध बालू का परिवहन किया जा रहा है. जगह-जगह अवैध रूप से हाइवा से बालू को अवैध तरीके से लौड कर बाहर भेजा जा रहा है. जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है