Seraikela Kharsawan News : जिले की तीनों विस में 79 नये मतदान केंद्र बनेंगे, 59 केंद्रों के भवन बदलेंगे
डीसी ने की राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
सरायकेला.
समाहरणालय सभागार में बुधवार को उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में ईचागढ़, सरायकेला और खरसावां के मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन व भवन परिवर्तन पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित हुई. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, किसी भी मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 1200 से अधिक नहीं होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में एक भवन में अधिकतम 2 और शहरी क्षेत्रों में अधिकतम 4 मतदान केंद्र संचालित किए जाएंगे. जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुल 79 मतदान केंद्रों का गठन और 59 केंद्रों का भवन परिवर्तन प्रस्तावित है. ईचागढ़ में वर्तमान 340 मतदान केंद्र व 235 भवन है, जिसे 366 मतदान केंद्र और 266 भवन किया जाना है. सरायकेला में वर्तमान 431 मतदान केंद्र व 292 भवन है, जिसे 466 मतदान केंद्र और 318 भवन करना है. खरसावां में वर्तमान 282 मतदान केंद्र और 238 भवन है, जिसे 300 मतदान केंद्र और 240 भवन करना है. मतदाताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना, मतदान प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और सुरक्षित बनाना, आगामी चुनावों की तैयारी को व्यवस्थित करना है. उपायुक्त ने सभी विभागीय पदाधिकारियों और राजनीतिक दलों से सहयोगात्मक और सकारात्मक भूमिका निभाने का आग्रह किया. मौके पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव सहित अन्य अधिकारी एवं राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
