छात्रों ने किया धरना-प्रदर्शन
खरसावां : बदबू से परेशान छात्रों ने की गंदगी साफ करने की मांग खरसावां : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदमडीहा के सामने स्थित गंदगी को हटाने की मांग को लेकर स्कूली छात्रों ने प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के समक्ष धरना दिया. स्कूली छात्रों ने गंदगी को हटाने की मांग की. छात्रों ने बताया कि स्कूल के […]
खरसावां : बदबू से परेशान छात्रों ने की गंदगी साफ करने की मांग
खरसावां : उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कदमडीहा के सामने स्थित गंदगी को हटाने की मांग को लेकर स्कूली छात्रों ने प्रखंड संसाधन केंद्र (बीआरसी) के समक्ष धरना दिया. स्कूली छात्रों ने गंदगी को हटाने की मांग की.
छात्रों ने बताया कि स्कूल के सामने केंद्रीय बीज भंडार के गंदगी व बीड़ी पत्ता के सड़ जाने से गंदगी का अंबार लग गया है. पास के गड्ढे का पानी भी काला व जहरीला हो गया है. गंदगी को साफ नहीं किया गया तो संक्रमण व बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है. गंदगी से आ रही बदबू से छात्रों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
पास में आंगनबाड़ी केंद्र में छोटे बच्चे भी आते है. छात्रों के धरना को समर्थन देने के लिये कांग्रेसी नेता छोटराय किस्कू,आजसू नेता आबिद खान, कदमडीहा के मो आमिर, प्रेमेंद्र मिश्र, स्कूल के शिक्षक मो जुबेर भी पहुंचे थे. कांग्रेसी नेता छोटराय किस्कू ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार का स्वच्छता अभियान सिर्फ दिखावा साबित हो रहा है.
इस सड़क से वरीय प्रशासनिक अधिकारी चलते है, परंतु किसी का ध्यान गंदगी को साफ करने के प्रति नहीं जा रहा है. आजसू नेता मो अबिद खान ने प्रशासन से गंदगी को साफ करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि गंदगी को साफ नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह महामारी का रुप ले सकता है.
