खरसावां: मंदिर से शिव लिंग और मूर्ति की चोरी

खरसावां : खरसावां के दो मंदिरों में बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया. खरसावां के ब्लॉक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शिव लिंग व भगवान गणोश की मूर्ति चोरी कर ली गयी. साथ ही देहरीडीह स्थित बजरंगबली मंदिर से भी बजरंगबली की सीमेंट की मूर्ति के पास रखे गये पीतल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 3:50 AM
खरसावां : खरसावां के दो मंदिरों में बुधवार की रात को अज्ञात चोरों ने हाथ साफ किया. खरसावां के ब्लॉक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शिव लिंग व भगवान गणोश की मूर्ति चोरी कर ली गयी. साथ ही देहरीडीह स्थित बजरंगबली मंदिर से भी बजरंगबली की सीमेंट की मूर्ति के पास रखे गये पीतल के बजरंगबली की मूर्ति को भी चोरों ने चोरी कर ली.
ब्लॉक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर में एक साल पहले भी शिव लिंग पर रखे तांबा के नाग सांप की चोरी हुई थी. गुरुवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो ब्लॉक कॉलोनी स्थित शिव मंदिर से शिव लिंग व गणोश की मूर्ति तथा देहरीडीह में बजरंगबली की मूर्ति गायब मिली. बाद में खरसावां सीओ मां देव प्रिया, बीडीओ शंकराचार्य सामड़, थाना प्रभारी अजय प्रसाद ने भी मंदिर में जाकर घटना की जानकारी ली. इस घटना से श्रद्धालुओं में काफी नाराजगी देखी जा रही है. मंदिर परिसर में पहुंचे लोगों ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे आस्था पर हमला बताया. साथ ही जल्द ही मंदिर में पुन: शिव लिंग लाकर स्थापना करने की बातें कही.