जेएनवी सरायकेला का परीक्षाफल 97.40 प्रतिशत

विश्वजीत उरांव 95.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉपर... राजनगर : सीबीएसइ बोर्ड के द्वारा 10वीं का परीक्षाफल सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया. इस परीक्षाफल में सरायकेला-खरसावां जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना बर्चस्व कायम रखा. यहां कुल 78 परीक्षार्थियों में 75 छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 7, 2019 1:53 AM

विश्वजीत उरांव 95.8 प्रतिशत के साथ विद्यालय टॉपर

राजनगर : सीबीएसइ बोर्ड के द्वारा 10वीं का परीक्षाफल सोमवार को प्रकाशित कर दिया गया. इस परीक्षाफल में सरायकेला-खरसावां जिला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए जिले में अपना बर्चस्व कायम रखा. यहां कुल 78 परीक्षार्थियों में 75 छात्र-छात्राओं ने सफलता पायी.

विद्यालय के विश्वजीत उरांव ने 95.8 (प्राप्तांक 479) प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय का टॉपर बना, जबकि सौरभ कुमार ठाकुर 94 (प्राप्तांक 470) प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय का सेकेंड टॉपर बना, वहीं सुषमा महतो 90.2 (प्राप्तांक-451) प्रतिशत अंक के साथ थर्ड टॉपर बनी. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके सिन्हा एवं शिक्षक रवि भूषण वर्मा ने सफल छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्वल भविष्य की कामना की .