Jharkhand News: केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे बोले-बंद नहीं होगा साहिबगंज रेलवे हाईस्कूल

Jharkhand News : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने कहा कि झारखंड के साहिबगंज जिले में रेलवे हाईस्कूल बंद नहीं होगा. यहां छात्रों और शिक्षकों की संख्या अच्छी है. प्रधानाचार्य को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है और डीआरएम मालदा को भी इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है.

By Guru Swarup Mishra | September 20, 2022 8:33 PM

Jharkhand News : केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने कहा कि झारखंड के साहिबगंज जिले में रेलवे हाईस्कूल बंद नहीं होगा. यहां छात्रों और शिक्षकों की संख्या अच्छी है. प्रधानाचार्य को रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है और डीआरएम मालदा को भी इस संदर्भ में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. राजमहल लोकसभा क्षेत्र में तीन दिवसीय प्रवास के अंतिम दिन मंगलवार को वे सर्किट हाउस स्थित सभागार में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे.

केंद्रीय रेल राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने कहा कि राजमहल लोकसभा क्षेत्र के बीजेपी कार्यकर्ताओं, मंडल अध्यक्ष सहित पार्टी के अधिकारियों के साथ बैठक करके राजमहल लोकसभा सीट जीतने को लेकर टिप्स दिया गया है. भाजपा के जनप्रतिनिधि के साथ भी वार्ता करके उनको भी टिप्स दिया गया है. संगठन को मजबूत करना और आने वाले सभी चुनाव में राजमहल लोकसभा क्षेत्र में भाजपा जीतेगी. लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी.

Also Read: Jharkhand News : 1932 का खतियान, पुरानी पेंशन योजना और बीजेपी को लेकर क्या बोले सीएम Hemant Soren

केंद्रीय रेल, खान एवं कोयला राज्यमंत्री राव साहेब पाटिल दानवे ने प्रदेश की हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार की कार्यशैली जनहित में नहीं है. आने वाले चुनाव में जनता सरकार को इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि रेलवे ने कवच नाम की टेक्नोलॉजी लायी है जिससे ट्रेन आमने सामने रहेगी तो भी आपस में नहीं टकराएगी, दूर ही रुक जाएगी. इससे ट्रेन हादसा नहीं होगा. रेलवे 2030 तक सभी जगह विद्युतीकरण करेगी. जर्मन टेक्नोलॉजी वाला यूएलबी कोच लगाया जा रहा है. राजमहल विधायक ने इन्हें अंग वस्त्र व श्याम विश्वकर्मा की कलाकृति वाली मोमेंटो देकर सम्मानित किया. इस मौके पर राजमहल विधायक अनंत ओझा, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदरश यादव, प्रदेश भाजपा कार्यक्रम प्रभारी सत्येंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सरोज सिंह, जिला भाजपा प्रभारी राजेश झा, गणेश तिवारी, प्रमोद पांडे, रामानंद साह सहित अन्य उपस्थित थे.

रिपोर्ट : नवीन कुमार, साहिबगंज

Next Article

Exit mobile version