रूपा तिर्की आत्महत्या मामला : प्रेमी शिव की वजह से कर ली सुसाइड, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने गहन अनुसंधान कर रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है रूपा अपने एक मित्र शिव कुमार कनौजिया, जो चाईबासा में पदस्थापित है, से प्रेम करती थी. दोनों के बीच उत्पन्न विवाद के कारण रूपा तिर्की ने आत्महत्या कर ली.

By Prabhat Khabar | May 10, 2021 9:16 AM

Jharkhand News, Sahibganj News, Roopa Tirkey death Case साहिबगंज : साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में उसके कथित प्रेमी चाईबासा में एएसआइ शिव कुमार कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद देर शाम उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस के हाथ लगे ऑडियो से पूरे मामले का खुलासा हो गया. इस संबंध में रविवार को एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का उद्भेदन करने का दावा करते हुए बताया कि तीन मई को रूपा ने आत्महत्या कर ली थी.

मामले को लेकर डीएसपी मुख्यालय संजय कुमार के नेतृत्व में गठित जांच टीम ने गहन अनुसंधान कर रिपोर्ट सौंपी है. रिपोर्ट में कहा गया है रूपा अपने एक मित्र शिव कुमार कनौजिया, जो चाईबासा में पदस्थापित है, से प्रेम करती थी. दोनों के बीच उत्पन्न विवाद के कारण रूपा तिर्की ने आत्महत्या कर ली.

अनुसंधान रिपोर्ट के आधार पर शिव कुमार कनौजिया को आरोपी बनाते हुए कोविड-19 की जांच करा कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया. एसपी ने बताया कि परिजनों ने दारोगा ज्योत्सना कुमारी, मनीषा कुमारी व पंकज मिश्रा के विरुद्ध आरोप लगाया था. जांच में इन लाेगों की संलिप्तता व षड्यंत्र के कोई सबूत नहीं है.

रूपा को करता था प्रताड़ित तंग आकर तीन मई को कर ली थी आत्महत्या

प्रेमी शिव कुमार से विवाद के कारण रूपा ने की आत्महत्या : एसपी

ऑडियो से खुला राज

रूपा : सही से बात करो शिव, नहीं तो आज कर लेंगे सुसाइड

साहिबगंज महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत का राज सामने आ चुका है. यह राज पुलिस के हाथ लगा एक ऑडियो है. इस ऑडियो में रूपा तिर्की व उसका प्रेमी दारोगा शिव कनौजिया के बीच बातचीत है. जिसमें शिव बातचीत के दौरान रूपा को कई तरह का आपत्तिजनक बातें बोल रहा है.

इसी बातचीत को रूपा को प्रताड़ित करने का आधार मानकर पुलिस ने दारोगा कनौजिया को गिरफ्तार कर लिया. ऑडियो में ऐसी आपत्तिजनक बातें हैं जिसे लिखा नहीं जा सकता है. बातचीत में रूपा बोल रही है कि तुम आदिवासी लड़की को प्यार में फंसाये हो. कभी दो लाख रुपये मांगते हो. कभी लैपटॉप. कभी कहते हो कि रांची में जमीन लो.

प्लीज तुम यह बताओ की आखिर करना क्या है. शादी कब करोगे. तुम कहा रखोगे हमें. मधुपुर (शिव का घर) में हक और हमें बहू का दर्जा मिलेगा कि नहीं? यह बताओ. इस पर शिव बोल रहा है कि तुम्हे मेरे साथ रहना है कि उन लोगों के साथ. बहू का दर्जा के लिए तुम मेरी मां से बात करो. इस पर रूपा कहती है कि फिर हमलोग छोड़ते हैं सब. तुम चोरी छिपे अपने मां-बाप से मिलने जाते रहोगे. इस पर शिव कहता है कि तुम्हें नौटंकी सूझ रही है.

शक की बीमारी है तुमकाे. मेरा बाप भी बहुत बड़ा शक्की आदमी था. इसलिए हमलोग इतने बड़े हो गये फिर भी बाप का घर आज तक नहीं बसा. तुम्हारी मेंटालिटी तुम्हारे बाप की तरह है. इस पर रूपा कहती है कि मेरे बाप से तुम्हें इतनी एलर्जी है, तो फिर चलो न शिव अब अच्छे से बात कर सब खत्म करते हैं. इस पर शिव कहता है कि तुम सो जाअो, मुझे सोना है.

इस पर रूपा कहती है कि नहीं पहले सब क्लीयर करो. इस पर शिव कहता है कि ज्यादा परेशानी है, तो आशा बाड़ा, ममता बास्की (विभागीय कॉमन फ्रेंड) से फोन कर तुम पूछ लो. ऐसे भी तुम मेरी इज्जत खराब कर चुकी है. सब बर्बाद कर दी है. इस पर रूपा कहती है कि कुछ नहीं बर्बाद हुआ है. तुम रात में ठीक से तभी बात करोगे जब—–इसकी बात होगी. तुम्हें कितनी गालियां आती है शिव कुमार कनौजिया. तुम सब गाली बोल सकते हो.

कोई लड़का आज तक किसी लड़की को इतना गाली नहीं दिया होगा, जितना गाली तुम हमको दिये हो. जो गाली मन करता है वह तुम देते हो. तुमनें हमें कीचड़ में डाल दिया. कभी हमको नहीं समझा. जिस दिन हम मर गये न शिव, उस दिन तुम अपने को माफ नहीं कर पाओगे कि तुम मुझे कितना टॉर्चर करते थे. यह सब अपनी मां को बताना कि तुम मेरे साथ क्या सब करते हो तब पता चलेगा तुम्हें.

तुम्हारी मां अच्छी रहती, तो तुम्हें एक-दो थप्पड़ मारती. क्योंकि सबको पता है कि मैं दिन-रात रोती रहती हूं कि तुम मुझसे शादी नहीं करना चाहते हो. इस पर शिव ने कहा कि तुम्हारी बातों को लेकर मैंने तुम्हारा नंबर ब्लॉक कर दिया था. तब गिड़गिड़ा रही थी. इस पर रूपा कहती है कि तुम लफंगा तरह का लड़का हो. बस एक बार शांति से कॉमन फ्रेंड की तरह बात करो एक बार.

यह बताओं कि क्या बेहतर होगा. इस पर शिव कहता है कि तुम ऐसा कई बार कर चुकी हो. रूपा कहती है कि अगर तुम सही से बात नहीं करोगे तो आज हम सुसाइड कर लेंगे. क्योंकि हम तंग आ चुके हैं. इस पर शिव कहता है कि मेरा बॉडी पूरा कांप रहा है. हाथ पैर ठंडा हो गया है. ओ माइ गॉड…… इस पर रूपा कहती है यह सब नौटंकी है तुम्हारा…..

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version