अपहरण, लूट मामले का आरोपी गिरफ्तार
साहिबगंज जिले में 19 अगस्त को हुई अपहरण और लूट की घटना में रेलपुलिस ने एक आरोपी बिक्की रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है। राजेश रजक का पुत्र बिक्की जिरवाबाड़ी के मुर्दा घाटी में छुपा था, जहां रेलपुलिस की छापेमारी के बाद उसे पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना स्वीकार की। इस मामले में कुल छह लोग शामिल हैं, जिनमें से पांच फरार हैं। फरार आरोपियों में बिपिन यादव, अतुल कुमार यादव, पीयूष रजक और नौंशन जॉन बासकी शामिल हैं। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। छापेमारी दल में रेलथाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह और एसआई मुस्ताक अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
प्रतिनिधि, साहिबगंज. साहिबगंज जिले में 19 अगस्त को हुई अपहरण और लूट की घटना में रेल पुलिस ने एक आरोपी विक्की रजक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है. राजेश रजक का पुत्र बिक्की जिरवाबाड़ी के मुर्दा घाटी में छुपा था, जहां रेलपुलिस की छापेमारी के बाद उसे पकड़ा गया. पूछताछ में आरोपी ने पूरी घटना स्वीकार की. इस मामले में कुल छह लोग शामिल हैं, जिनमें से पांच फरार हैं. फरार आरोपियों में बिपिन यादव, अतुल कुमार यादव, पीयूष रजक और नौंशन जॉन बासकी शामिल हैं. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. छापेमारी दल में रेलथाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह और एसआई मुस्ताक अहमद सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
