पति व सास-ससुर के खिलाफ एफआइआर

राजमहल : थाना क्षेत्र के मंगलहाट इंगलिश गांव में विवाहिता को जहर देकर हत्या करने व जेबरात सहित नगद राशि लेकर फरार होने के मामले में मृतका की मां शर्मिला देवी ने राजमहल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी पुत्री का लव मैरेज अरुण पासवान से हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2017 6:31 AM

राजमहल : थाना क्षेत्र के मंगलहाट इंगलिश गांव में विवाहिता को जहर देकर हत्या करने व जेबरात सहित नगद राशि लेकर फरार होने के मामले में मृतका की मां शर्मिला देवी ने राजमहल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि उसकी पुत्री का लव मैरेज अरुण पासवान से हुआ था. शादी के बाद घर आने पर एक दिन मजदूरी करने गयी. लौटने पुत्री ने बताया कि उसका पति आकर दवाई पिलाकर जेबरात सहित नगद राशि लेकर भाग गया. थोड़ी देर बाद ही पेट में दर्द हुआ और अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. अरुण पासवान, प्रकाश पासवान व प्रकाश की पत्नी पर थाना कांड संख्या 61/17 दर्ज कराया है.