राजमहल में करंट से विद्युत मिस्त्री की मौत

राजमहल :थाना क्षेत्र के जामनगर में हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से विद्युत मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जामनगर निवासी संजय मंडल (35 वर्ष) जामनगर प्राणटोला में लगे ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़ कर 11 हजार हाईटेंशन तार में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली आने से विद्युत मिस्त्री को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2016 5:45 AM

राजमहल :थाना क्षेत्र के जामनगर में हाइटेंशन विद्युत तार की चपेट में आने से विद्युत मिस्त्री की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार जामनगर निवासी संजय मंडल (35 वर्ष) जामनगर प्राणटोला में लगे ट्रांसफाॅर्मर पर चढ़ कर 11 हजार हाईटेंशन तार में काम कर रहा था. इसी दौरान अचानक बिजली आने से विद्युत मिस्त्री को करंट लग गया. जिससे वो जमीन पर गिरकर घायल हो गया. ग्रामीणों की मदद से पहले उसे राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज कर चिकित्सक ने उसे रेफर कर दिया. बाहर ले जाने के क्रम में ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. मामले को लेकर थाना पुलिस छानबीन कर रही है.