मोटरसाइकिल चोरी

बरहरवा : मेन रोड स्थित बोहरा गेस्ट हाउस परिसर से मंगलवार की रात्रि एक हीरो होण्डा पैशन प्रो बीआर 10 जे 6841 की मोटर साइकिल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.... इस संबंध में गाड़ी मालिक मनीष चौधरी ने बताया कि रात्रि के दो बजे तक गाड़ी परिसर में थी, लेकिन सुबह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 2, 2014 3:09 AM

बरहरवा : मेन रोड स्थित बोहरा गेस्ट हाउस परिसर से मंगलवार की रात्रि एक हीरो होण्डा पैशन प्रो बीआर 10 जे 6841 की मोटर साइकिल चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

इस संबंध में गाड़ी मालिक मनीष चौधरी ने बताया कि रात्रि के दो बजे तक गाड़ी परिसर में थी, लेकिन सुबह पता चला कि गाड़ी चोरी हो गयी है. घटना कि सूचना पुलिस दे दी गयी है.