एलइडी बल्ब वितरण के लिए लगेंगे पांच काउंटर

नगर पर्षद कार्यालय, चौक बाजार, साहिबगंज कॉलज के सामने, तालबन्ना व विद्युत सब स्टेशन परिसर में होगा बल्ब का वितरण... प्रत्येक उपभोक्ता को दिये जायेंगे 10 बल्ब 100 रूपया में उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग दे रहा है एलईडी बल्ब साहिबगंज : जिला मुख्यालय के विद्युत सब स्टेशन परिसर में गुरुवार की सुबह 11 बजे से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2016 6:47 AM

नगर पर्षद कार्यालय, चौक बाजार, साहिबगंज कॉलज के सामने, तालबन्ना व विद्युत सब स्टेशन परिसर में होगा बल्ब का वितरण

प्रत्येक उपभोक्ता को दिये जायेंगे 10 बल्ब
100 रूपया में उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग दे रहा है एलईडी बल्ब
साहिबगंज : जिला मुख्यालय के विद्युत सब स्टेशन परिसर में गुरुवार की सुबह 11 बजे से विभाग के अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद एलइडी बल्ब वितरण का शुभारंभ फीता काट कर किया. मौके पर उपस्थित उपभोक्ताओं को संबोधित करते हुए अधीक्षण अभियंता श्री प्रसाद ने कहा कि आज शुभारंभ था, इसलिए एक काउंटर सब स्टेशन में लगााय गया. लेकिन कल से साहिबगंज शहर में नगर पर्षद कार्यालय, चौक बाजार, साहिबगंज कॉलज के सामने, तालबन्ना व विद्युत सब स्टेशन परिसर में काउंटर लगा कर विद्युत उपभोक्ता को एलइडी बल्ब दिया जायेगा.
वहीं कार्यपालक अभियंता शेलैंद्र बेसरा ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा को ख्याल में रखते हुए एलइडी बल्ब का वितरण किया जा रहा है. ताकि उपभोक्ताओ के घर में एलइडी बल्ब जले और कम यूनिट उठे. वहीं सहायक अभियंता प्रमोद गुप्ता ने कहा कि एक उपभोक्ता को 10 एलइडी बल्ब 9 वाट का 100 रुपये की दर से दिया जायेगा. जिसके लिये उपभोक्ताओं को विद्युत बिल, पेमेंट रसीद व आइडी कार्ड का फोटो स्टेट कॉपी जमा करना होगा. मौके पर अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद, कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र बेसरा, सहायक अभियंता प्रमोद गुप्ता, जेइ अशोक प्रिय, संतोष ठाकुर सहित दर्जनों कर्मी व विद्युत उपभोक्ता उपस्थित थे.