आज हड़ताल पर रहेंगे बैंक कर्मी

साहिबगंज : लंबित वेतनमान को लेकर 18 दिसंबर को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बैंक कर्मी एक नवंबर वर्ष 2012 से नये वेतनमान की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर यूएफबी के निर्देश पर बुधवार को बैंक कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहने का आह्वान किया है.... हड़ताल को सफल बनाने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2013 4:44 AM

साहिबगंज : लंबित वेतनमान को लेकर 18 दिसंबर को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे. बैंक कर्मी एक नवंबर वर्ष 2012 से नये वेतनमान की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर यूएफबी के निर्देश पर बुधवार को बैंक कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहने का आह्वान किया है.

हड़ताल को सफल बनाने के लिए मंगलवार को झारखंड प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, एसबीआइ पदाधिकारी एसोसिएशन के महासचिव कल्याण प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि बैंक बंद होने पर ग्राहकों को जो असुविधा होगी जिसका हमें खेद है. बुधवार को जिले के सभी बैंक बंद रहेंगे. जल्द ही समस्या का निदान कराने की मांग सरकार से की है.