??? :: ?????? ????? ??? ?? ?? ???????

ओके :: मनरेगा योजना चयन की दी जानकारीउधवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में रविवार को पीपीपी पंचायत प्लानिंग टीम के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. बीपीओ अभिषेक कुमार ने अध्यक्षता की. कार्यशाला में पंचायत प्लानिंग टीम एवं एसएचजी के सदस्यों को मनरेगा योजना को चलाने के संबंध में जानकारी दी. वित्तीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 11:13 PM

ओके :: मनरेगा योजना चयन की दी जानकारीउधवा. प्रखंड मुख्यालय स्थित एसजीएसवाई सभागार में रविवार को पीपीपी पंचायत प्लानिंग टीम के सदस्यों का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. बीपीओ अभिषेक कुमार ने अध्यक्षता की. कार्यशाला में पंचायत प्लानिंग टीम एवं एसएचजी के सदस्यों को मनरेगा योजना को चलाने के संबंध में जानकारी दी. वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए पीपीटी के द्वारा मनरेगा योजना का चयन किया जाना है. कार्यशाला में रोजगार सेवक, महिला स्वंय सहायता समूह के सदस्य उपस्थित थे. मौके पर पर सुधाकर कर्मकार, सुल्तान अहमद, अमीसल इस्लाम, प्रदीप कुमार साहा, नवाजीश करीम, रूपा देवी सहित अन्य उपस्थित थे.