शर्मापुर मोड़ बना यमराज मोड़

बरहरवा : राजमहल-बरहरवा मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ के समीप तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत व पांच लोग घायल हो गये. मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे बरहरवा बाजार के कोयरीपाड़ा निवासी रोहित महतो (24) पिता प्रदीप महतो व बाजार निवासी जोनी खटीक (27) पिता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2015 10:27 AM
बरहरवा : राजमहल-बरहरवा मुख्य पथ पर रांगा थाना क्षेत्र के शर्मापुर मोड़ के समीप तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत व पांच लोग घायल हो गये.
मिली जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे बरहरवा बाजार के कोयरीपाड़ा निवासी रोहित महतो (24) पिता प्रदीप महतो व बाजार निवासी जोनी खटीक (27) पिता कृष्णा खटीक अपनी बाइक से राजमहल से बरहरवा आ रहे थे. शर्मापुर मोड़ के समीप वो अपना संतुलन खो दिया और बाइक पेड़ से जा टकरायी,जिससे रोहित की मौत मौके पर ही हो गई. घायल जोनी को ग्रामीणों की मदद से बरहरवा अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी.
मामले की सूचना मिलते ही रांगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल भेज दिया.
पेट्रोल पंप के पास दो बाइक में भिड़ंत : दोपहर करीब 3 बजे शर्मापुर से कुछ ही दुरी पर स्थित पेट्रोल पंप के पास दो बाइक की भिड़ंत हो गयी, जिसमें 5 लोग घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरहरवा थाना क्षेत्र के भीमपाड़ा निवासी सफीक शेख(30) व बलराम ठाकुर अपने बजाज पल्सर मोटरसाइकिल में पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर निकल रहे थे.
इसी दौरान बरहरवा की ओर से आ रही होंडा साइन पर सवार होकर राधानगर थाना क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी खद्दी टोला के राजिका बीवी , मो शेख फरीद व मो उजीर शेख आ रहे थे. तभी दोनों बाइक में भिड़ंत हो गयी. इसमें बाइक सवार पांचों लोग घायल हो गये. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहरवा में भरती कराया गया. सफीक शेख की गंभीर स्थिति को देखते हुए मालदा रेफर कर दिया.
डुमरिया के पास साइकिल सवार को मारी टक्कर, मौत
वहीं शर्मापुर मोड़ के समीप ही डुमरिया गांव के एक अज्ञात आदिवासी युवक साइकिल से बरहरवा की ओर आ रहा था इसी बीच पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल के टक्कर मारने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मामले की सूचना मिलते ही रांगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया.