इलाका भ्रमण करने पीएचइडी केंद्रीय सचिव आज आयेंगी साहिबगंज
साहिबगंज : पीएचइडी के केंद्रीय सचिव विजय लक्ष्मी जोशी, उप सचिव निपुन विनायक, स्टेट पीएचइडी के प्रधान सचिव एपी सिंह व अन्य सदस्य एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को साहिबगंज आ रहे हैं. नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9:45 बजे रांची आयेंगी, 10 […]
साहिबगंज : पीएचइडी के केंद्रीय सचिव विजय लक्ष्मी जोशी, उप सचिव निपुन विनायक, स्टेट पीएचइडी के प्रधान सचिव एपी सिंह व अन्य सदस्य एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को साहिबगंज आ रहे हैं.
नोडल पदाधिकारी डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, कार्यपालक अभियंता अनिल प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 9:45 बजे रांची आयेंगी, 10 बजे रांची से विशेष हेलीकॉप्टर से साहिबगंज के लिए रवाना होगी. 11:30 बजे साहिबगंज आयेगी.
11:30 से 1:30 तक सकरीगली व महादेवगंज में बन रहे कई पंचायतों में बन रहे शौचालय व नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा करेंगी. इसके साथ यूनिसेफ, वाटर हेड, डब्ल्यूएसपी, वल्र्ड बैंक, जेएसएफ के भी सदस्य साथ में रहेंगे. मौके पर क्षेत्र भ्रमण के बाद पीएचइडी कार्यालय में बन रहे जिला जल जांच प्रयोगशाला की आधारशिला रखेंगे. इसके बाद दोपहर 2 से 3 बजे तक स्थानीय परिसदन में पदाधिकारी के साथ वार्ता करेंगे.
